आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जिसका लोगो को बड़ा इंतजार था, now adhar introduce virtual ID

पहले हमें लगता था कि किसी को हमारा आधार नंबर देने से इसका कोई भी गलत उपयोग कर सकता है।अब आप घर बैठे ही तीन आसान से तरीके से 16 नम्बरों का वर्चुअल आधार नंबर जनरेट कर सकते हैं। वर्चुअल आधार नंबर (वीआईडी) के बाद हमे किसी को अपना आधार नंबर देने की जरुरत नही रहेगी। हम इस वर्चुअल आधार नंबर का उपयोग बैंक एकाउंट खोलने, सरकारी योजना या फिर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए, पासपोर्ट बनवाने के लिए भी कर सकते हैं.
इसकी वेबसाइट पर जाने के बाद हमे आधार सर्विस में वर्चुअल जनरेटर के ऑप्शन पर जाना है। जिसके बाद हम आपना आधार नंबर, स्क्रीन में दिया कैप्चा कोड डालने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। इसके बाद हमारे मोबाइल पर पासवर्ड आएगा। ओटीपी डालने के बाद हम या तो नया वर्चुअल आधार नंबर जनरेट कर सकते हैं या फिर पुराने को ही रिट्राइव कर सकते हैं। इसके बाद हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 16 अंको का वर्चुअल आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment