अब प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान 18 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले लोग भी ले पाएंगे। इसके लिए उन्हें बैंक से लोन लेने पर ब्याज में छूट भी दी जाएगी। इसका लाभ पाने के लिए लोगों को पीएम आवास योजना में आवेदन करना होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को 2 लाख में मकान दिया जाता है, कच्चे मकान को पक्का करने के लिए 2.5 लाख दिए जाते है और जिसके पास केवल जमीन है उसे भी मकान बनाने के लिये ढाई लाख दिए जाते हैं।लोगों में यह भ्रम है कि पीएम आवास योजना केवल गरीबों के लिए ही है, जबकि अधिक आय वालों को भी इसमे 2.5 लाख का ही लाभ होगा।
अगर कोई व्यक्ति 9 लाख के मकान के लिए बैंक से लोन लेता है तो उसे योजना के अनुसार बैंक के ब्याज में 4 प्रतिसत की छूट मिलेगी, इसका मतलब है कि अगर उसे बैंक को 9 प्रतिदत ब्याज देना होता है तो उसमें 4 प्रतिशत की छूट हो जाएगी और उसके केवल 5 प्रतिसत ही ब्याज देना होगा। इसी तरह 12 लाख के मकान खरीदने वाले को ब्याज में 3 प्रतिसत की छूट मिलेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2022 तक सभी जरूरतमंदों के पास रहने लायक घर हो जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment