इंग्लैंड ने फिर बाजी मार ली अब 2022 में होगा वहाँ पर इसका आयोजन next tournament are held on britain 2022

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने अपने अगले आयोजन की जगह घोषित कर दी है। 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन बरमिंघम में होगा। बरमिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 27 जुलाई 2022 से 7 अगस्त 2022 तक होगा। पिछली बार 2002 में मैनचेस्टर में इन खेलों का आयोजन किया गया था। वैसे इंग्लैंड में कई टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है, मैनचेस्टर में 2002 में राष्ट्रमंडल खेल हुए थे। लंदन में 2012 में ओलंपिक हुए तो इस तरह से इंग्लैंड बड़े टूर्नामेंट का एक बड़ा दावेदार रहा है। लेकिन आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया मलेशिया और कनाडा में भी इसके लिए दावेदारी पेश की थी। वैसे आपको यह तो पता ही होगा कि साल 2018 आने वाले वर्ष में 4 से 15 अप्रैल तक कॉमनवेल्थ गेम ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड कोस्ट में होने वाले हैं।

यदि आप आधार का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए use adhar with precaution

आप सोच रहे होंगे कि आधार पर आप की जानकारी लीक नहीं होगी क्योंकि आपका मोबाइल आपके पास है, और आपके फिंगरप्रिंट आप अपनी सूझबूझ से ही लगाएंगे। आज विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को पैन कार्ड, बैंक अकाउंट से जोड़ना अनिवार्य हो गया है पर क्या आप जानते हैं फिंगरप्रिंट के अलावा बायोमेट्रिक ऑथेंटिफिकेशन लिए आपकी आंखों का कॉर्निया को भी काम में लाया जा सकता हैं।घबराएं नहीं सरकार आपकी चिंता करती है क्योंकि कोनिया को आपकी जानकारी के बिना भी स्कैन किया जा सकता है जैसे बस स्टॉप या किसी भी सॉप पर।इसके लिए सरकार ने maadhar नाम की ऐप लॉन्च की है। आप सही सही ऐप डाउनलोड करें क्योंकि इस नाम की बहुत सारी एप्प उपलब्ध है इसके लिए हम इसकी लिंक अपने कमेंट बॉक्स में शेयर कर देगें। यदि आप चाहें तो इसे आधार की वेबसाइट से विजिट कर सकते हैं आप सोच रहे होंगे कि यह बातें मैं आपको क्यों बता रहा हूं इसका लाभ यह है कि आप अपनी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट रेटिना की जानकारी को एक निश्चित अवधि के लिए लॉक एवं अनलॉक कर सकते हैं यह सेवा बिल्कुल फ्री है।

गूगल से आप भी पैसे कमा सकते है, आज ही करें ये काम

गूगल के कई प्रोडक्ट है, गूगल समय समय पर लोगो से इस बारे में अनुभव लेता है कि उसका प्रोडक्ट आपको कैसा लगा तथा इस काम के वह आपको पैसे भी देता है। वह सर्वे करता है और लोगो की ओपीनीयन लेता है। इसके लिए जरूरी है कि आपकी जीमेल एकाउंट होना चाहिए और आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए। अगर आपकी आयू इससे कम है तो आप घर वालो के नाम से भी एकाउंट बना सकते हैं। यूजररीसर्च.गूगल के नाम से वेबसाइट दी हुई है जिस पर आप लॉगिन करके पैसे कमाएगें। इस वेबसाइट पर आप मोबाइल से भी काम कर सकते हो अगर आप के पास कंप्यूटर नही है तो। इस वेबसाइट को खोलेगें तो आपको इस पर साइनउप का ऑप्शन आएगा तो आप साइन कर दे।सर्वे में आपको बहुत सारे विकल्प दिए जाएंगे जैसे कि आपका देश कौन सा है, आपकी भाषा तथा आपने गूगल प्रोडक्ट कितने उपयोग किये है, और आपको वह कैसे लगे हैं जिस काम मे आपको समय लगेगा क्योंकि अगर सरल काम करेगे तो आपको पैसा कम मिलेगा। इन सबको पूरा करने के बाद आपको उसमे थैंक्स फ़ॉर रेजिस्ट्रेशन आयेगा जिसके बाद आपका काम खत्म हो जाएगा। फिर इसके बाद आपके ईमेल पर सर्वे आने लगेंगे और आपको पैसे भी मिलने लगेगें क्योंकि गूगल बहुत बड़ी कंपनी हैं तो हमे एक बार इसे करके देख सकते है।