How to get 1 crore loan by stand up India scheam मिल रहा है 1 करोड़ तक का लोन, स्टैंडअप इंडिया योजना में आवेदन करें

भारत के प्रधानमंत्री जी ने 6 अप्रैल 2016 को स्टैंड अप इंडिया योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग के नागरिकों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए से लेकर ₹1 करोड़ तक का ऋण प्राप्त करने में सहायता की जाती है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लोन का भुगतान 7 वर्षों के अंदर करना होता है। इसमें टर्म लोन अथवा वर्किंग के लिए लोन दिया जाता है। इसमे अपने प्रोजेक्ट व्यवसाय में की कुल लागत का 75% तक का ही लोन ले सकते हैं।

इसके मुख्य उद्देश्य- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमी को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के फलस्वरुप समाज के निम्न वर्ग के लोग भी अपना कारोबार आसानी से बढ़ा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को उद्दम शुरू करने पर पहले 3 साल तक आयकर में छूट प्रदान की जाती है। अपने व्यवसाय के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए किसी विशेष प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ती है।

इस योजना के लिए पात्रता- इस योजना में आवेदन की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा महिला वर्ग की होनी चाहिए।

इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता केवल नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए आपका बिजनेस, विनिर्माण/ मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस अथवा व्यापार के क्षेत्र का होना चाहिए। यदि आवेदनकर्ता किसी कंपनी का भागीदार है तो आवेदनकर्ता का कंपनी में कम से कम 51% का हिस्सेदार और SC , ST या फिर महिला होना आवश्यक है।

इसके साथ ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने की वाले आवेदनकर्ता को किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान के साथ लोन पर डिफ़ॉल्ट ना किया गया हो।

आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक है- आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, व्यवसाय के पते का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, यदि आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से है उसका जाती प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो, बैंक अकाउंट विवरण, आयकर रिटर्न, रेंट एग्रीमेंट, परियोजना रिपोर्ट।

यदि आपकी आवश्यकता 1000000 रुपए से कम की है तो आप इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं, इसके लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अन्य योजनाओं में आवेदन करना होगा। सरकार द्वारा साफ तौर पर बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि आवेदनकर्ताओं को श्रेणी के अनुसार कम से कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाएगा।

लोन भुगतान करने की समय सीमा 7 वर्ष तक की होती है।

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने में आमतौर पर 3 से 6 सप्ताह तक का समय लग सकता है। आप अपनी प्रोजेक्ट फाइल और सारे डाक्यूमेंट्स पहले से ही कंप्लीट रखते हैं, तो आपको इससे कम समय में भी लोन मिल सकता है।

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना और मुद्रा लोन योजना में क्या अंतर है- सरकार के द्वारा देश के उद्दम कर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उनमें स्टैंड अप इंडिया लोन योजना और मुद्रा लोन योजना प्रमुख हैं। इन दोनों लोन योजना में निम्नलिखित अंतर है- मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आप केवल 1000000 रुपए तक का ही लोन प्राप्त कर सकते हैं जबकि स्टैंड अप लोन योजना के अंतर्गत आप 1000000 रुपए से लेकर 10000000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मुद्रा लोन योजना लोन प्राप्त करने के लिए आपको स्टैंड अप इंडिया लोन योजना की अपेक्षा कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

मुद्रा लोन आपको स्टैंड अप इंडिया लोन योजना की अपेक्षा आसानी से मिल सकता है जबकि मुद्रा लोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किसी खास दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग के लिए प्रदान किया जाता है जबकि मुद्रा लोन योजना का लाभ कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है।

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें- स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए

स्टैंड अप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www(dot)standupmitra (dot)in (इसमे डॉट की जगह . का प्रयोग करें) पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले इन स्टैंड अप इंडिया की वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा।

रजिस्टर करने के लिए आपको न्यू यूजर की बटन पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप न्यू यूजर की बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही भरना होगा और उसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।

जैसा ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे, आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।

जिसके पश्चात आप वापस अपने यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं और उसके बाद आप स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी बैंक में संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा और फिर आपको बैंक से जानकारी प्राप्त करनी होगी। जिसके बाद आप आवेदन फॉर्म भर के बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment