अब प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए फ्री में जमीन मिलेगी

अब प्रधानमंत्री आवास योजना को और सरल करने का काम किया जा रहा है। अब आवास विभाग जमीन मुफ्त में देने का संशोधित शासनादेश जारी करने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2022 तक सभी आवास मुहैया कराने की तैयारी सरकार कर रही है। जिनके पास कच्चा मकान है उन्हें पक्का बनाने में मदद की जा रही है और जिनके पास है ही नही, उन्हें भी नया मकान बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में दो लाख रुपये में दो कमरे का मकान देने की योजना शुरू की है। इस योजना में मकान बनेंगे साढ़े चार लाख रुपये में परंतु इसमें ढाई लाख रुपये सब्सिडी दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में बनने वाले मकानों के प्रगति के बारे में जानकारी मांगी गई थी, तब अधिकारियों ने मकान के लिए जमीन न होने की जानकारी दी। आवास योजना में मकान के लिए आवास विकास परिषद को नजूल की भूमि फ्री में दी जाएंगी। आवास विभाग इस संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी करने वाला है

No comments:

Post a Comment