अब जियो नें दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा झटका देते हुए जियो यूजर को प्राइम मेम्बरशिप को एक साल तक और फ्री कर दिया है। अब जिन ग्राहकों ने पिछले साल जियो की प्राइम मेम्बरशिप ली है, उन्हें अब दोबारा से पैसे खर्च करने कि जरूरत नही है।
इसमे भ्रमित होने की जरूरत नही है। इसका मतलब है कि प्राइम मेम्बरशिप को बंद नही किया है, बस पुराने ग्राहकों को एक साल ओर फ्री कर दिया है। जियो की एप्पलीकेशन में इसे रिन्यू करने का विकल्प आता है। नए ग्राहकों को इसकी मेम्बरशिप के पैसे खर्च करने होंगे। इसे पूरा करने के लिए स्टेप को फोलो करे हम इसे आसान तरीके से बताते हैं।
जियो यूजर इस तरीके से बढ़ाएं अपनी प्राइम मेम्बरशिप, jio user can upgrade their prime membership
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment