अपने मोबाइल को चोरी होने से बचाने के लिए ये सेटिंग्स करे लें, how to prevent mobile from robber

आप अपना फोन चोरी होने से कैसे बचाएं, चोरी होने से पहले आप अपने फोन में क्या सेटिंग कर सकते हो और चोरी से बचने के लिए आपको क्या करना होगा ?

अगर चोरी हो जाए तो आप अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकते हो। फोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर कितना दुःख होता है। आपको आपके फोन में कुछ सैटिंग्स करनी होगी एंड्राइड फ़ोन में आपको अपनी सेटिंग में जाना है, फिर एकाउंट में जाना है और गूगल में लोग इन कर के रखना है और जो ईमेल आपने वहां डाला है वह याद रख ले। अपने फोन के जीपीएस को हमेशा ऑन रखे। अब आप बोलोगे यह तो बहुत बैटरी खाता है, हां लेकिन इतनी भी बैटरी नहीं खाता की इस पर इतना विचार किया जाए, बहुत कम बैटरी यूज करता है। वैसे भी कई अनावश्यक कामो में अपनी बैटरी गवां देते हैं। जीपीएस हमेशा अपने फोन में ऑन रखिए क्यूंकि बाद में फोन को ढूंढने में आसानी होती है। अब मान लो किसी का एंड्राइड फोन खो गया है, तो आप सीधा कंप्यूटर पे जाएं और गूगल करें एंड्राइड डिवाइस मैनेजर अब इस वेबसाईट पर आप उसी ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करें तो आपको आप के फोन की लोकेशन मिल जाएगी। इसके अलावा बहुत सारी सुविधाएं भी मिल जाएंगी जैसे आप अपने फोन में रिंग कर सकते है यानी कॉल कर सकते हैं ताकि कहां पड़ा है आपका फोन, और अपने फोन के डेटा को डिलेट भी कर सकते हैं ताकि आपका डेटा किसी और के हाथ ना लगे। तो इस तरह आप अपने फोन को वापस पा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment