इस आसान ट्रिक से पता करें कि गैस सिलिंडर में कितनी गैस बची है, how to check gas in lpg cylinder

हमे कई बार लगता है कि हमारे सिलिंडर में गैस खत्म हो गई है। हम ज्यादातर सिलिंडर को हिलाकर ही देखते है। हम सिलिंडर का वजन को तौलकर भी इसका पता लगा सकते है क्योंकि सभी सिलिंडर में फिक्स मात्रा में गैस भरी जाती है और यह सिलिंडर पर भी लिखा होता है। इसमें सिलिंडर का वजन और गैस का कितना वजन अलग-अलग होता है। हर बार वजन तौलना भी सम्भव नही होता है।

आप चाहे तो गीले कपड़े से भी मिनटों में ये पता लगा सकते है कि कितनी गैस बची है। इसके लिए सबसे पहले किसी गीले कपड़े से सिलेंडर को पोंछ लीजिये। पूरे सिलेंडर को इस तरह से पोंछना है, कि इसकी ऊपरी परत पूरी तरह से गीली हो जाए। इसके बाद सिलेंडर के सूखने का इंतजार करे और दो तीन मिनटों के बाद सिलेंडर का कुछ हिस्सा गीला और कुछ हिस्सा सूखा हुआ नजर आएगा। ऐसे में आपको जितना हिस्सा गीला दिखाई देगा, उसे देख कर ये समझ लीजिये कि गैस सिलेंडर में केवल इतनी ही गैस बची है। विशेषज्ञों का कहना है कि जहाँ लिक्विड होता है वहां का तापमान खाली हिस्से की अपेक्षा कम होता है जिससे वह देर में सूखता है।

No comments:

Post a Comment