How to get rid of money problem, पैसों की परेशानी हो तो अपनाएं यह तरीके, पैसों की परेशानी होगी दूर

अगर अभी भी आपको एटीएम में अपनी पैसों की जरुरतों को पूरा करने के लिए कैश संकट का सामाना करना पड़ रहा है तो फिर आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपके पास स्मार्टफोन तो होता ही है और इंटरनेट करने का प्रयोग जानते हैं, तो फिर डिजिटल तरीके से अपनी समस्या को कुछ सीमा तक कम कर सकते हैं। नोटबंदी ने जो पहला पाठ पढ़ाया है वो ये है कि आप कैश को घर में दबा कर न रखें। अधिकतर भारतीयों में सेविंग की आदत होती है और इससे एक साल पहले लोगों के घरों में कैश काफी अच्छी संख्या में पड़ा रहता था। अब लोग कैश को घर पर रखने के अलावा इन्वेस्ट करने लगे हैं। पैसा घर के अलावा बैंक अकाउंट या फिर सरकार की किसी भी योजना में निवेश कर सकते हैं।

अब छोटे-छोटे कारोबारियों को भी नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड की आदत लग गई है। नोट बंदी के बाद लोग प्लास्टिक रूपी मनी का भी उपयोग करने लगे हैं, इससे कैश के ऊपर हमारी निर्भरता कम हो जाती है। बैंको में भी पॉइंट ऑफ सेल मशीन की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। अब सभी व्यक्ति को एटीएम पर टोटल 8 ट्रांसजेक्शन की छूट मिली हुई है, जिसमे से 5 खुद के बैंक के और 3 अन्य बैंक के एटीएम शामिल है। डेबिट कार्ड को स्वाइप कराने पर कोई चार्ज नही देना होता है और इसकी सीमा भी नही होती है। हम लेनदेन करने के लिये इंटरनेट बैंकिंग के अलावा NEFT/RTGS और IMPS का उपयोग कर सकते हैं। NEFT में पैसों की कोई लिमिट नही है और RTGS में 2 लाख से ऊपर का ही लेनदेन कर सकते हैं।IMPS का उपयोग करके हम छुट्टी वाले दिन भी पेमेंट ले सकते हैं। आप मोबाइल के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट करना, फण्ड ट्रांसफर करना, खाते की शेष राशि ज्ञात करना और चेक बुक मांगना आदि काम कर सकते हैं। जिस प्रकार प्लास्टिक के कार्ड ने कैश की जगह को संभाल लिया है उसी तरह अब मोबाइल फ़ोन भी डेबिट कार्ड की जगह ले रहा है। अब कई तरह की सुविधाएं सीधे मोबाइल पर ही उपलब्ध हैं इससे हमें बैंक के चक्कर भी नही लगाने पड़ते हैं। मोबाइल वॉलेट बैंको के साथ साथ कई प्राइवेट कंपनियों ने भी लांच कर दिए हैं। सरकार ने भी भीम एप्प लांच की है जिसपर भी फ्री लेनदेन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment