गर्मियों की तेज धूप में थोड़ी सी लापरवाही से भी हमे स्वास्थ्य संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में लोगों को पेट की गर्मी के कारण मुँह के छाले भी हो जाते हैं।
1. आप मुंह में छाले में अरहर की दाल को महीन पीसकर लगाएं। ऐसा करने से आपको दर्द से आराम मिलेगा व छाले भी अच्छे हो जाएंगे।
2. प्रतिदिन नीम की दातुन करने से मुंह के अंदर उपस्थित सारी गंदगी साफ हो जाती है। मुंह के अंदर मौजूद विषैले तत्वों के बाहर निकलने से मुंह के छाले अच्छे हो जाते हैं।
3. एलोवेरा कारागार मुंह को ठंडक देता है। एलोवेरा कारागार लगाने से छालों की समस्या अच्छी हो जाती है।
4. हरी धनिया की तासीर ठंडी होती है। अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो हरी धनिया के रस को अपने छालों पर लगाएं।
No comments:
Post a Comment