अपनाएं ये घरेलु टिप्स और छालों से छुटकारा पाएं, how to get rid of mouth ulcer

गर्मियों की तेज धूप में थोड़ी सी लापरवाही से भी हमे स्वास्थ्य संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में लोगों को पेट की गर्मी के कारण मुँह के छाले भी हो जाते हैं।

1. आप मुंह में छाले में अरहर की दाल को महीन पीसकर लगाएं। ऐसा करने से आपको दर्द से आराम मिलेगा व छाले भी अच्छे हो जाएंगे।

2. प्रतिदिन नीम की दातुन करने से मुंह के अंदर उपस्थित सारी गंदगी साफ हो जाती है। मुंह के अंदर मौजूद विषैले तत्वों के बाहर निकलने से मुंह के छाले अच्छे हो जाते हैं।

3. एलोवेरा कारागार मुंह को ठंडक देता है। एलोवेरा कारागार लगाने से छालों की समस्या अच्छी हो जाती है।

4. हरी धनिया की तासीर ठंडी होती है। अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो हरी धनिया के रस को अपने छालों पर लगाएं।

No comments:

Post a Comment