जियो यूजर अब श्रीलंका में होने वाली निधास ट्रॉफी में एक नए फ़ीचर उपयोग कर पाएंगे। यूजर्स ये खुद निर्धारित कर सकेंगे कि उन्हें किस ओर से मैच देखना है। वो जिस कैमरे से, जिस एंगल से मैच देखना चाहते हैं, उसका चयन अपने अनुसार कर सकते हैं।
आकाश अंबानी ने इस बारे में खुद बताया कि जियो टीवी एप पर यूजर्स जिस एंगल, जिस भाषा में चाहे क्रिकेट का मजा ले सकते हैं। इस फीचर से क्रिकेट देखने का अंदाज़ ही बदल जायेगा। इसमें 5 अलग-अलग कैमरा दिए जाएंगे और इसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ जैसीं भाषा का चयन कर सकते हैं। आप मैच की रिकॉर्डिंग, हाइलाइट्स जैसी चीजें भी अपने अनुसार देख सकेंगे।
जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगा एक बड़ा फायदा, now jio customer get a more language and camera anglen on cricket
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment