सरकार एक बड़ी योजना ला रही है जिससे 50 करोड़ लोगों को फायदा होगा, government bring a plan it benefit 500 milion people

आयुष्मान भारत एक बड़ी योजना के रूप में उभर रही है। जब यह सफलता पूर्वक लागू हो जायेगी तो यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ योजना होगी। अगर हम इसे दूसरे देशों से तुलना करें तो अमेरिका की ओबामा केयर भी लागू की गई थी जिसमे मात्र 15 प्रतिसत लोगो को स्वास्थ बीमा दिया गया था जबकि आयुष्मान भारत योजना में भारत की 40 प्रतिसत जनता को इसका लाभ होगा, अब आप सोचिए कि यह कितनी बड़ी योजना है। कुछ लोग इसे मोदी केयर का नाम भी दे रहे हैं। वर्ष 2018-19 के लिए स्वास्थ्य के बजट की राशि 52800 करोड़ रुपये है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी 24280 करोड़ रुपये की राशि मुहैया कराई गई है जिसे वहाँ की बुनियादी स्वस्थ सेवाओं के लिये खर्च किया जाएगा।

इस योजना को 10 करोड़ परिवार यानी कि लगभग 50 करोड़ लोगों तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 2000 करोड़ का बजट भी रखा गया है। इस योजना को अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लोग सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा पायेगें और इसका भुगतान सरकार कैशलेस तरीके से करेगी। आने वाले समय मे इस योजना का विस्तार करके सबके लिए लागू की जाएगी जिससे इसका लाभ गरीब लोगों के अलावा भी सब ले सके।

No comments:

Post a Comment