आजकल सभी के पास स्मार्टफोन होते हैं। हमारी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ने भी कई एप्पलीकेशन लांच किए हैं जो हमारे लिए बड़े काम के होते हैं।
स्वच्छ भारत अभियान- यह एप्प अपने आसपास साफ-सफाई रखने में हेल्प करती है। इसमें हम कचरे या जहां पर सफाई की जरूरत हो उस जगह का फोटो लेकर सर्वर पर डाल देते हैं। जिससे फोटो केसाथ हमारी लोकेशन भी पहुँच जाती है। जिससे स्वच्छकर्मी उस जगह की सफाई कर देते हैं।
उमंग एप- इसके द्वारा हम पीएफ खाते के अलावा बहुत सारे काम मोबाइल से ही निपटा सकते हैं। यह यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस के द्वारा बनाया गया है। प्रशासन से जुड़े विभागों के 100 से ज्यादा काम घर बैठे अपने मोबाइल फोन से निपटा सकतें हैं।
एम पासपोर्ट- इसके द्वारा हम पासपोर्ट से संबंधित सेवाएं जैसे एप्पलीकेशन की स्टेटस चेक करना, पासपोर्ट केंद्र का पता लगाना आदि जानकारी मिलती हैं।
एम आधार एप्प- इसके द्वारा हम आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओ का लाभ ले सकते हैं। इससे हम अपनी बॉयोमेट्रिक पहचान को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इसे हम ekyc के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं।
पोस्टइन्फो- यह पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट ने बनाई है। इससे पार्सल ट्रैकिंग , पोस्टेज कैलक्युलेटर, इन्शुरेन्स प्रीमियम कैलक्युलेटर और इंटरेस्ट कैलक्युलेटर आदि काम कर सकते हैं। पोस्ट डिपार्टमेंट द्वारा दी जाने वाली बीमा पॉलिसी की जानकारी भी ले सकते हैं।
माय गवर्नमंट- इससे यूजर गवर्नमेंट की सेवाओं के बारे में अपनी राय दे सकते हैं। यह आम जनता को सरकार से डायरेक्ट जोड़ने का प्लेटफॉर्म है। इसमें यूजर्स नीति तैयार करने और कार्यक्रम कार्यान्वयन में भी हिस्सा ले सकते हैं।
माय स्पीड- अपने इंटरनेट की स्पीड मापने के काम आती है। इसमें नेटवर्क सही ना होने पर यूजर के पास शिकायत करने का विकल्प भी मौजूद होता है।
एम कवच- इससे हम अपने मोबाइल की एप्पलीकेशन को लोक कर सकते हैं और स्पैम एसएमएस को ब्लॉक कर सकते हैं। इस एप के द्वारा निजी जानकारी चुराने वाले मालवेयर से भी बचा जा सकता है।
भीम एप- यह बड़े काम की एप्प है। इससे हम किसी भी बैंक से दूसरे बैंक में अपनी धनराशि भेज सकते हैं।भीम एप द्वारा आप पेटीएम की तरह क्यूरआर कोड को स्कैन कर शॉपिंग मॉल में सीधे अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं।
आयकर सेतु- इससे हम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इससे हम अपने सवाल कर उसके जबाब भी ले सकते हैं। इसमें ऑनलाइन टैक्स भरना , पैन के लिए अप्लाई करना और टैक्स कैलक्युलेटर आदि फ़ीचर दिए जाते हैं।
No comments:
Post a Comment