आधार की सुरक्षा को तोड़ने के लिए ब्रह्मांड की ताकत चाहिए, जाने इससे जुड़े सवाल, Adhar card data is save dont believe in rumours

हम समय-समय पर आधार के डेटा लीक होने की खबरे सुनते रहते हैं इनमें से ज्यादातर खबरे झूठी होती हैं। इस तरह की अफवाहें उड़ाई जाती हैं। आप किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दे, ये सब लोगो को परेशान करने के लिए अफवाहें उड़ाई जाती हैं। आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप बॉयोमेट्रिक डेटा को लॉक कर दे, एम आधार एप्प का यूज़ करके। किसी अन्य को आधार से जुड़ी कोई जानकारी न दें।
हमारा चिंता करना सही भी है क्योंकि आजकल हर चीज आधार से लिंक है। डेटा लीक के संबंध में यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार इंस्क्रिप्शन को भेदने के लिए पूरे ब्रह्मांड की ताकत चाहिए। यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने बताया कि आधार का बॉयोमेट्रिक डेटा पूरी तरह सुरक्षित है।यह 2048 बिट एन्क्रिप्टेड है जो कि सामान्य एन्क्रिप्शन से आठ गुना अधिक सुरक्षित है। बिना किसी की परमिशन के जानकारी किसी को भी नही दिया जाता, यहाँ तक कि सीबीआई को भी डेटा देने से मना कर दिया गया है।
डेटा साझा करने के लिए जिला कोर्ट से परमिशन ली जाती है। डाकघर, बैंक और जेलों में भी आधार कार्ड बनाये जायेगें। हम आधार से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधार की वेबसाइट और टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इससे जुड़ी किसी भी सेवा का अधिकतम चार्ज 30 रुपये है। बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के माता और पिता किसी एक के आधार से जोड़ा जाता है

No comments:

Post a Comment