हमारे जिंदगी के कई पल होते हैं जिन्हें हम भूलना नही चाहते हैं, हम ऐसें मौके पर अपने मोबाइल से फ़ोटो क्लिक करना नही भूलते हैं। हम ज्यादातर फ़ोटो भी मोबाइल से ही खींचते हैं। मोबाइल के बारे में सबसे बड़ा भ्रम तो ये है कि फ़ोटो की क्वालिटी सिर्फ मेगापिक्सल से ही डिसाइड की जाती है। जबकि मेगापिक्सल तो सिर्फ कैमरे का एक पार्ट होता है पूरी क्वालिटी उसी पर निर्भर नही करती हैं। जो आजकल के विज्ञापन में हमे दिखाया जाता है कि ये इतने मेगापिक्सल का कैमरा है, इसके अलावा हमे कैमरे की वास्तविक क्वालिटी को जरूर चेक कर लेना चाहिए। दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि हमे फ़ोटो खींचते समय डायरेक्ट एडिटर का यूज़ नही करना चाहिए इससे हमारी फ़ोटो की क्वालिटी बहुत खराब हो जाती है। आमतौर पर लोगो को अपनी फोटो को एडिटर के द्वारा बहुत ज्यादा डार्क या गोरा बना दिया जाता है ऐसीं फ़ोटो देखने मे तो अच्छी लगती हैं पर जब इसे ज़ूम किया जाता है तो सारी पिक्चर फट जाती है और इसे हम इसे दोबारा से एडिट नही कर सकते हैं।
अपनी फ़ोटो को आप हमेशा नॉर्मल कैमरे से ही खींचे जिससे आप को जरूरत लगे तो बाद में एडिट कर लें तो यह बहुत अच्छा रहेगा और अपने ओरिजिनल फ़ोटो को एक अच्छी याद के तौर पर संभाल कर रख लें। जहाँ पर अच्छा उजाला हो वहां पर फ्लेश लाइट को बंद करके फ़ोटो ले इससे फ़ोटो और अधिक अच्छी आएगी क्योंकि फ्लेश लाइट के ओन होने के बाद कैमरे के कुछ फीचर कम हो जाते हैं और फ़ोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है। हमे अपने फोटो का बैकअप जरूर लेना चाहिये, कई बार हमारा मेमोरी कार्ड खराब हो जाता है और उसके खराब होने का सबसे बड़ा दुख हमारे फ़ोटो का ही होता है। कुछ कंपनियां जो भारत मे मोबाइल बेंच रही हैं उनमें नॉर्मल कैमरा नही होता है और वह डायरेक्ट एडिट करके ही फ़ोटो निकलती हैं, जिससे हमें फ़ोटो देखने में ही अच्छी लगती है। हमे एक दूसरे को फ़ोटो शेयर करते समय व्हाट्सएप का उपयोग नही करना चाहिए, इससे भी हमारे फ़ोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है और इससे फ़ोटो कंप्रेस हो जाती है। यदि व्हाट्सएप के द्वारा भेजना चाहते हैं तो डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करके फ़ोटो को डॉक्यूमेंट के रूप में भेजे इससे फ़ोटो कंप्रेस नही होती है।
मोबाइल से शानदार फ़ोटो लेने का तरीका, how to click best photo from mobile phone
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment