दुनिया के सबसे सस्ते शहरों की लिस्ट आ गई है, सिंगापुर है सबसे मंहगा, list of top coastly and cheifly country to live

दुनिया के सबसे सस्ते शहरों की लिस्ट आ गई है। सस्ते शहरों के मामले में भारत के तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई भी शामिल किए गए हैं, जबकि सिंगापुर सबसे मंहगा शहर बताया गया है। यह लिस्ट ईकोनोमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (EIU) द्वारा वर्ल्डवाइड कोस्ट ऑफ लिविंग 2018 के सर्वे में आई है। इसमें सीरिया की राजधानी दमिश्क को सबसे सस्ता शहर बताया गया है। भारत मे लोगो की आय में काफी ज्यादा असमानता है। आज भी लोगो को अपना घर चलाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। भारत के तीन शहरों को दुनिया के 10 सबसे सस्ते शहरों में शामिल किया गया है। दक्षिण एशियाई शहर, विशेषकर भारत और पाकिस्‍तान के शहर काफी ज्‍यादा सस्ते हैं। सबसे सस्‍ते 10 शहरों में दमिश्‍क के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर वेनेजुएला की राजधानी कराकास और कजाखस्तान का अल्‍माटी है। इस लिस्‍ट में लागोस को चौथा, बेंगलुरु को पांचवां, कराची को छठां, अल्‍जीर्स को सातवां, चेन्‍नई को आठवां, बुखारेस्‍ट को नौवां और नई दिल्‍ली को 10वां स्‍थान दिया गया है।
  दुबई महंगे शहरों के मामले में आठवें नंबर पर हैं। किराए के लिहाज से महंगे शहरों की सूची में तीसरे पायदान पर लंदन है। श‍िकागो सबसे महंगे शहरों की सूची में पांचवे स्थान पर आया है। इस सूची में चौथी बार सिंगापूर सबसे महंगा शहर रहा है। दूसरे नंबर पर हांगकांग है जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर ज़्यूरिख़ और टोक्यो है। न्यूयॉर्क इस सूची में फिसल कर नौवे स्थान पर आ गया है और इस सूची में यूरोप के केवल दो शहरो को जगह मिली है जिसमे कोपनहेगन और पेरिस शहर शामिल है।

No comments:

Post a Comment