गूगल के कई प्रोडक्ट है, गूगल समय समय पर लोगो से इस बारे में अनुभव लेता है कि उसका प्रोडक्ट आपको कैसा लगा तथा इस काम के वह आपको पैसे भी देता है। वह सर्वे करता है और लोगो की ओपीनीयन लेता है। इसके लिए जरूरी है कि आपकी जीमेल एकाउंट होना चाहिए और आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए। अगर आपकी आयू इससे कम है तो आप घर वालो के नाम से भी एकाउंट बना सकते हैं। यूजररीसर्च.गूगल के नाम से वेबसाइट दी हुई है जिस पर आप लॉगिन करके पैसे कमाएगें। इस वेबसाइट पर आप मोबाइल से भी काम कर सकते हो अगर आप के पास कंप्यूटर नही है तो। इस वेबसाइट को खोलेगें तो आपको इस पर साइनउप का ऑप्शन आएगा तो आप साइन कर दे।सर्वे में आपको बहुत सारे विकल्प दिए जाएंगे जैसे कि आपका देश कौन सा है, आपकी भाषा तथा आपने गूगल प्रोडक्ट कितने उपयोग किये है, और आपको वह कैसे लगे हैं जिस काम मे आपको समय लगेगा क्योंकि अगर सरल काम करेगे तो आपको पैसा कम मिलेगा। इन सबको पूरा करने के बाद आपको उसमे थैंक्स फ़ॉर रेजिस्ट्रेशन आयेगा जिसके बाद आपका काम खत्म हो जाएगा। फिर इसके बाद आपके ईमेल पर सर्वे आने लगेंगे और आपको पैसे भी मिलने लगेगें क्योंकि गूगल बहुत बड़ी कंपनी हैं तो हमे एक बार इसे करके देख सकते है।
No comments:
Post a Comment