अब जल्दी ही हमे स्काईप का नया अपडेट मिलने वाला है,जिसमें सभी मेसेज एन्क्रिप्टेड होंगे। व्हाट्सएप यह फीचर पहले ही ला चुका है। Skype में भी व्हाट्सएप, फेसबुक और गूगल एलो की ही तरह सुरक्षा के लिए इसमें एन्क्रिप्शन किया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन करने की घोषणा की है, जो कि नए प्रीव्यू में बताया गया है। एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन में सिर्फ वेलिड ऑथोरिटी यानी मेसेज भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही पड़ पायेगा।
अगर और कोई इसे पढ़ने का सोचेगा तो उसे कुछ शब्द और अंक ही दिखाई देंगे जिसे वह पड़ने में असमर्थ होगा। इससे हैकर और गवर्नमेंट भी इसे नही पढ़ पाएगी। अभी स्काइप के कॉल और मेसेज एन्क्रिप्टेड होते हैं पर एन्ड तो एन्ड नही होते हैं। कोई गोपनीय जानकारी भेजने के लिए एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन ज्यादा सही होता है।
आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें।
No comments:
Post a Comment