कहीं आपका मोबाइल अधिक रेडिएशन तो नही छोड़ रहा है इसे चेक करने का आसान तरीका, how to check Mobile radiation level

मोबाइल रेडिएशन न केवल पशु-पक्षियों बल्कि मानव के लिए भी हानिकारक है। टेक्नोलॉजी के दिग्गजों का कहना है कि जिस गैजेट से लोग एक मिनट भी दूर नही रह सकते असल मे वह एक साइलेंट किलर है। मोबाइल रेडिएशन से मानशिक अवसाद तो होता ही है, इसके अलावा कई घातक बीमारियां भी हो सकती हैं।भारत सरकार ने मोबाइल रेडिएशन के लिए मानक भी तय कर रखा है। इससे ज्यादा रेडिएशन देने वाले मोबाइल कंपनियों की बिक्री पर प्रतिवंध लगा दिया गया है। INSARL यानी इंडियाज़ नेशनल स्पेसिफिक एब्जॉर्बेसन रेट लिमिट के अनुसार मोबाइल रेडिएशन का मानक 1.6 वाट प्रति किलो से ज्यादा नही होना चाहिए।
       जबकि कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इस बात की परवाह किये बिना अपने मोबाइल भारत मे धड़ाधड़ उतार रहीं हैं। अगर यूजर अपने मोबाइल पर रेडिएशन का लेवल चेक करना चाहते हैं तो उन्हें अपने मोबाइल से *#07# डायल करना होगा ऐसा डायल करते ही मोबाइल पर रेडिएशन संबंधित जानकारी आ जायेगी। इसमें दो तरह के लेवल दिखाए जाएंगे एक हेड और दूसरा बॉडी। हेड यानी कि मोबाइल पर बात करते हुए रेडिएशन का लेवल और बॉडी यानी कि मोबाइल चलाते समय या जेब मे रखे हुए रेडिएशन का लेवल। इस तरह हमे अपने मोबाइल फ़ोन के रेडिएशन का लेवल का पता चल जाएगा। आप भी सतर्क रहिये और मोबाइल फ़ोन खरीदते समय इस तरह की जानकारी चेक कर लें।

आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब / फॉलो जरूर करें।

No comments:

Post a Comment