गैस सब्सिडी धारकों को बहुत महत्त्वपूर्ण सूचना, Lpg gas subsidy user important notice

भारत सरकार गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है ताकि हर घर मे गैस सिलिंडर हो और आम आदमी इसका फायदा उठा सके, ऐसे में जरूरी है कि सब्सिडी का पैसा सही एकाउंट में जाये। हाल ही में ऐसे मामले आये हैं कि सब्सिडी का पैसा किसी और के एकाउंट में चले गए या सब्सिडी नही आई। इसके लिए आपको अपना स्टेटस चेक करना चाहिए। आइये हम आपको बताते हैं कि ये काम कैसे किया जा सकता है।
    ओनलाइन सब्सिडी स्टेटस रिपोर्ट देखने के लिए माईएलपीजी.ईन वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेवसाईट पर तीन गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे। आपने जिस कंपनी का गैस कनेक्शन लिया है उसे सिलेक्ट करना होगा, जहाँ पर एक पेज खुलेगा। इस पेज पर कई विकल्प खुलेगें, जिसमे हमे ऑनलाइन फीडबैक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद कसटूमर केयर सिस्टम का एक पेज खुलेगा जिसमें आपको डिटेल भरना होगा। जैसे कि अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी इसे डालते ही सारी जानकारियां मिल जाएगी कि सब्सिडी की राशि कितनी थी और कब डाली गई।इस तरह से पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके एकाउंट में जा रही है या और किसी के एकाउंट में।

अगर आपके पास इंटरनेट सुविधा नही है तो आप टोल फ्री नंबर 18002333555 है, जहाँ आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें।

No comments:

Post a Comment