भारतीय क्रिकेट टीम का यह लगातार दूसरा T20 मैच इंदौर में भारत और श्रीलंका के बीच में मैच खेला गया था। 88 रन से भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली लेकिन हम आपको बताने वाले हैं की कौन-कौन से रिकॉर्ड इस मैच में बने हैं। क्योंकि विराट कोहली इन दिनों निजी कारणों से छुट्टी पर हैं, इसलिए रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदो में सेंचुरी मारी और इस तरह टी-20 क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज शतक की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर के साथ संयुक्त रूप से T20 के सबसे तेज शतक वीर हमारे रोहित शर्मा बन गए हैं। इस सूची में चौथे नंबर पर भारत के के. एल. राहुल हैं, जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 बॉल में सेंचुरी ठोक डाली थी। यह बता दिया जाए कि वह कौन-कौन से रिकॉर्ड इंदौर के मैदान पर बने। किसी भी भारतीय का सबसे बड़ा T20 स्कोर यह रिकॉर्ड बना। रोहित शर्मा ने एक पारी में 43 गेंदों पर 118 रन बनाए इसके साथ ही वह T20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड के.एल. राहुल के नाम था, जिन्होंने 110 रन बनाए थे। इस सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच है जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन बना डाले थे। रोहित शर्मा 13 वे ओवर में डी. चमीरा की गेंद पर आउट हुए। यदि वह टिके रहते तो भारतीय पारी के 7 ओवर बचे थे, और जाहिर है कि वह T20 के सबसे बड़े निजी स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। वैसे रोहित T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले सेकंड इंडियन हैं। उनके नाम 66 सिक्स है जबकि पहले नंबर पर युवराज सिंह हैं उन्होंने इंटरनेशनल T20 करियर में 74 सिक्स मारे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 260 रन बनाएं, यह भारतीय टीम का सबसे बड़ा और किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। अगर भारतीय टीम 4 रन और बना लेती तो वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर सूची में चोटी पर पहुंच जाती।
No comments:
Post a Comment