भारत सरकार ने सिम कार्ड को आधार नम्बर से जोड़ने की तारीख तो मार्च तक बड़ा दी है, लेकिन वैरीफिकेशन तो अभी भी जारी है। अब सभी टेलीकॉम सब्सक्राइबर एक नम्बर पर कॉल करके अपने सभी नंबरो को वेरीफाई करा सकते हैं। पहले टेलीकॉम कंपनियों के स्टोर तक जाने की मजबूरी हुआ करती थी। अब घर बैठे ये काम किया जा सकता है, बस IVR सेवा का उपयोग आपको करना है। आपके पास आधार नबंर होना चाहिए। अब चाहे आप किसी भी ऑपरेटर का फोन उपयोग करते हैं, किसी भी मोबाइल सर्विस का उपयोग करते हैं। तो आइये हम आपको इसका तरीका बताते हैं-
आपको कॉल करना है टोल फ्री नंबर 14546 यहां IVR निर्देश आने लगेंगे उन्हें सुनकर सही निर्देश का पालन करना है। सबसे पहले नागरिकता के बारे में पूछा जाएगा क्या आप भारतीय हैं या NRI ? आपको सही विकल्प चुनना है। इसके बाद 1 दबाकर आप अपने फोन को आधार से लिंक करने की अनुमति दें। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर टाइप करना है और इसकी पुष्टि के लिये 1 दबाना है ऐसा करने पर आपके मोबाइल फोन पर OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा। अब ये पासवर्ड अपने फ़ोन नंबर पर डाल देना है। अब टेलीकॉम ऑपरेटर को UIDAI के डाटाबेस से आपका नाम फोन, जन्म की तिथि का ब्यौरा लेने की अनुमति देनी है, इसके बाद में आपके फोन के आखिरी चार अंक दिखाए जाएंगे ताकि ये पुष्टि हो सके कि आपने सही नंबर दिया है। अगर नम्बर सही है तो SMS के द्वारा एक OTP आएगा, बस उसका इस्तेमाल करना है और वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 1 दबाना है। अगर आपके पास कोई और नम्बर है यानी आप एक से ज्यादा नंबरों का उपयोग करते है तो 2 दबाना है अब इसके बाद पूरी प्रोसेस को दोबारा पूरी करना है। इस तरह आपका दूसरा नंबर भी आधार से लिंक हो जाएगा। लिंक करने के समय जो भी OTP भेजे जाते हैं वह 30 मिनिट के लिए मान्य होते है यानी कि अगर लिंक करने के समय आपका फोन कट जाता है तो आप उसी OTP से अपने मोबाइल को आधार से लिंक कर सकते हैं। आपको बता दे कि ये जो नम्बर 14546 दिया है यह पूरी तरह से टोल फ्री है यानी कि इसमें कॉल का कोई चार्ज नही देना होगा। यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें। इस प्रक्रिया को पूरा करनें में कोई असुविधा हो तो हमें कमेंट में बताऐ।
अब घर बैठे मोबाइल को आधार से लिंक करे जाने विस्तार से, how to update adhar number in mobile phone sim
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment