अब वोटर आईडी में सुधार हुआ बहुत आसान, घर बैठे मोबाइल से ही करें ये काम, voter id can be edited by mobile app and internet, after 6 months

अब आने वाले समय मे हम अपने वोटर आईडी में होने वाली गड़बड़ी के सुधार के लिए दौड़ना नही पड़ेगा, हम चाहे तो इसे घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं। कई लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में चले जाते हैं तो उन्हें आईडी के लिए परेशान होना पड़ता है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। इसके लिए एक मोबाइल आधारित एप्प भी लॉन्च की जाएगी और यह जून 2018 तक उपलब्ध हो जाएगी।
    इस एप्प का नाम ERONeT (इलेक्टोरल रोल्स सर्विस नेट) है। इसमें मोबाइल पर otp आएगा जिससे हम आईडी में परिवर्तन कर पायेगें। चुनाव आयुक्त ने बताया कि अभी इस बारे में 22 राज्यों ने संपर्क किया है। उन्होंने बताया कि जून तक सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस पर सहमत हो जायेगें। अभी गुजरात और हिमाचल प्रदेश जैसें राज्यों से सहमति नही बन पाई है। आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें।

No comments:

Post a Comment