गूगल अब एक नए ऐप की टेस्टिंग कर रहा है जिसके लॉन्च होने के बाद कोई भी लोकल खबरों की रिपोर्टिंग कर सकेगा और खबरों को पब्लिश कर सकेगा। गूगल ने अपने इस एप्प को Bulletin नाम दिया है।यह एप्प फ्री में उपलब्ध होगा और इसका साइज भी कम होगा जिससे बिना वेबसाइट, या ब्लॉग क्रिएट किये फ़ोटो, वीडियो क्लिप, टेक्स्ट को आसानी से पब्लिश किया जा सके।
रियल टाइम में पोस्ट अपडेट करना, फोटो को जोड़ना जैसा कि स्टोरी की डिमांड है, इसमें सब किया जा सकेगा। बुलेटिन में कोई भी अपने क्षेत्र विशेष की न्यूज़ को पब्लिस कर सकता है। कई बार बड़ी खबरों के चलते लोकल प्रेरणादायक खबरों से लोंगो की पहुँच कम हो जाती है। अभी यह एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में नैशविले में, टेनेसी, ओकलैंड और कैलिफोर्निया में शुरू की गई है। इस ऐप को लेकर गूगल का कहना है कि वह लोकल कवरेज को बढ़ाना चाहता है। नैशविल्ले में बुलेटिंन फीचर के लॉन्चिंग का एक वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। यह ऐप भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। गूगल ने उल्लेख किया है कि बुलेटिन कहानियां सार्वजनिक हैं और गूगल सर्च के माध्यम से, सोशल नेटवर्क पर साझा किया जा सकता है, या ईमेल और मैसेजिंग ऐप में लिंक के रूप में भेजा जा सकता है। यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध रहेगा। बुलेटिन जैसी सुविधा स्थानीय संवाददाताओं और समाचार आउटलेटों की मदद करने के लिए एक बड़ी पहल है। इस बीच गूगल को ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा करना पड़ता है, जो पहले से ही त्वरित और ब्रेकिंग न्यूज़ करता है। गूगल ने बुलेटिन ऐप को लेकर अपने ब्लॉग में कहा है कि अगर आप फोटो क्लिक करने और मैसेज भेज सकते हैं तो आप बुलेटिन स्टोरी आराम से क्रिएट कर सकते हैं।
आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें।
No comments:
Post a Comment