चेक से लेनदेन करते हैं, क्या आप जानते हैं चेक पर लिखे नम्बरों का मतलब, number written in cheque, what it means

चेक से सभी लेनदेन तो करतें ही हैं। कभी हमारी सैलरी चेक के रूप में आती है तो कभी बड़ा लेनदेन के लिए चेक पर ही निर्भर रहना पड़ता है। आज हम आपको बताते हैं कि चेक पर नीचे लिखे नम्बरों के क्या मतलब होता है। सभी चेकों के अंत मे चेक नंबर लिखा होता है, जो चार अंको में विभाजित होता है। चेक में अंत मे लिखे 6 अंकों को चेक नंबर कहा जाता है।
   MICR- जिसके बाद 9 अंकों का MICR ( चुम्बकीय स्याही कैरेक्टर रिकॉग्निशन ) कोड होता है। इस कोड के पहले तीन डिजिट बैंक एकाउंट का सिटी कोड को बताते हैं। उदाहरण के लिए बैंगलुरु के लिए 560 होगा, क्योंकि वहां का पिन कोड 560 से ही शुरू होता है। इसके बाद वाला तीन डिजिट बैंक का कोड बताती हैं। जैसें की SBI का 002 HDFC का 240 आखिरी की तीन डिजिट में ब्रांच कोड होता है।

चेक के अंत मे लिखा तीसरा हिस्सा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेंटेन किया जाता है। ये 6 अंकों का होता है जो बैंक एकाउंट को प्रदर्शित करता है।

चेक की आखिरी डिजिट चेक के प्रकार को बताती हैं।

No comments:

Post a Comment