अभी हम सबके मोबाइल नंबर 10 डिजिट के होते हैं और जुलाई के बाद ये 13 अंको के होने वाले हैं। इसका फैसला डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने लिया है। रिपोर्ट के अनुसार 10 अंको के नंबर में और ज्यादा नंबर की सीरीज नही निकाली जा सकती हैं। नई व्यवस्था के अंतर्गत यह माइग्रेशन का काम अक्टूबर से शुरू हो जएगा। यह काम 31 दिसम्बर 2018 तक पूरा हो जएगा, पर इस बारे में अभी यह नही बताया है कि इसे कैसे पूरा किया जएगा।
इसके अनुसार मोबाइल कंपनियों को भी कहा गया है कि वे सॉफ्टवेयर में बदलाव करें ताकि लोगो को 13 अंको के सिमकार्ड से परेशानी न हो। मोबाइल नंबर के 13 अंको के होने से थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है। जैसें की अपने बैंक एवं अन्य ऑफिशियल कामों में दिए गए नंबर को भी चेंज करना पड़ेगा।
आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें।
No comments:
Post a Comment