इंडियन की उड़ने में रुचि बढ़ने लगी है indian likely to flight

बात की जाए तो पिछले कुछ समय से लोगो की उड़कर ट्रेवल करने में ज्यादा मज़ा आने लगा है इसी कारण इस साल इसके प्रतिसत में बहुत ज्यादा इज़ाफ़ा हुआ है तथा लोगो के इसी उत्साह को देखते हुए सरकार ने 100 नए एयरपोर्ट बनवाने को मंजूरी दी है । अब आप देखिए की इस लिस्ट में आपके शहर का नाम है या नही। विमान में कई बार लोगो को हादसों का शिकार करना पड़ता है तथा कई लोगो का मानना हैं कि लोगो को व्यापारिक उड़ान के मुकाबले ज्यादा खतरा अनुभव होता है। प्राइवेट और कमर्शियल प्लेन में उड़ान का समय और अबधि पर संस्था की नजर रहती है ताकि कोई अनहोनी को टाला जा सके। व्यापारिक विमान की तुलना में प्राइवेट विमान में व्यापारिक विमान में सुरक्षा के ज्यादा उपाय किये जाते हैं जैसे कि को-पायलट, बैकअप सिस्टम एक्स्ट्रा इंजन।प्राइवेट पायलट को अपनी फिटनेस तथा अनुभव की जांच प्रायः दो साल में करवानी पड़ती है ।

No comments:

Post a Comment